संदीप बिष्ट
कोटद्वार। विश्व रक्तदाता दिवस की मुहिम के साथ और प्रसिद्ध कवि स्वर्गीय कन्हैयालाल डंडरियाल की पूण्य तिथि के अवसर पर डंडरियाल विकास एवं सामाजिक कल्याण समिति द्वारा कोटद्वार के.प्राइड मॉल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । रविवार को आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्धघाटन 153 बार के रक्तदाता तथा राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित आचार्य महामण्डलेश्वर परम तत्ववेत्ता संत श्री कमल किशोर ने किया। साथ ही महंत रक्तदाताओं से मिले और रक्तदान महादान के लिए उनका आभार भी जताया । शिविर में 103 लोगो ने पंजीकरण करवाया लेकिन हीमोग्लोबिन की कमी पाए जाने के कारण केवल 76 लोग ही रक्तदान कर पाए। डॉ. बसंता खातीवदा के मार्गदर्शन में हिमालयन अस्पताल की टीम के. सी. जोशी , आदित्यवीर शेहरावत , मनोज मशीह , भूपेंद्र सिंह , ने रक्तदान शिविर में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। रक्तदान के लिए युवाओं और महिलाओं के उत्साह के बीच रक्तदान शिविर में “रक्तपुरष “दलजीत सिंह ने अपना 50 वां तो वहीँ कांती डंडरियाल ने 65 वर्ष की आयु में 66 वां रक्तदान किया। रक्तदान शिविर के दौरान सम्मानित आचार्य महामण्डलेश्वर परम तत्ववेत्ता संत श्री कमल किशोर ने बोर्ड परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष गोविन्द डंडरियाल , सुशील कुमार , दिनेश चंद्र, योगम्बर सिंह रावत , संतोष कुमार , चंद्रवल्लभ डंडरियाल , लक्ष्मी डंडरियाल, यशोदा डंडरियाल , मोनिका डंडरियाल , सौरभ डंडरियाल , गौरव , अवधेश डंडरियाल , शोभा रावत , सोनिका ध्यानी , समाज सेवी इंदु नोटियाल , शशि भूषणअमोली, संदीप बौंठियाल आदि ने सयोग प्रदान किया।
सिंथेटिक ट्रैक अब बन गया है स्मार्ट ट्रैकः रेखा आर्या
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में स्थित सिंथेटिक ट्रैक अब स्मार्ट ट्रैक बन गया है। गुरुवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने ट्रैक का निरीक्षण किया। खेल मंत्री ने बताया कि…