आर.पी.पब्लिक स्कूल में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 75 रक्तदानियों ने किया रक्तदान
संदीप बिष्ट
कोटद्वार। रक्तदान महादान , एक यूनिट रक्त बचाये तीन लोगों की जान के उद्देश्य से तेलीपाड़ा फार्म के निकट प्रतिष्ठित विद्यालय आर.पी.पब्लिक स्कूल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आर.पी.पब्लिक स्कूल के प्रांगण में रविवार 25 अगस्त 2024 प्रातः 9 : 00 से 2 : 30 बजे तक चले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 90 रक्दानियों ने रक्तदान महादान के लिए पंजीकरण करवाया जबकि 75 रक्तदानी रक्तदान करने में सफ़ल हुए।
विद्यालय द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के अतिथि ,नजीबाबाद निवासी तथा बहुमुखी प्रतिभा के धनी और समाज सेवी आकाश कर्णवाल को रक्तदान करने के पश्चात सम्मानित किया गया। हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट देहरादून से जन संपर्क अधिकारी सुधीर जोशी, डॉ.तुषार भारद्वाज, केविन जॉर्ज दर्शन पैन्यूली राजेश सोलंकी, प्रवीन सिंह रावत, सतीश पाल, सुनील बमोला ने रक्तदान शिविर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आर.पी.पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य कुँवर अजीत सिंह ने रक्तदान को महादान कार्य और जीवन रक्षक बताते हुए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को सफ़ल बनाने में योगदान देने किए लिए रक्तदान करने पहुँचे सभी रक्तवीरों,आधारशिला रक्तदान समूह,हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट देहरादून तथा विद्यालय के सभी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ का आभार प्रकट किया। वहीँ आधारशिला रक्तदान समूह के संचालक रक्तपुरुष दलजीत सिंह ने विद्यालय में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को सफ़ल बताया और विद्यालय के स्टाफ का आभार प्रकट करते हुए सभी को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। वहीं हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट देहरादून से जन संपर्क अधिकारी सुधीर जोशी ने प्रधानाचार्य कुँवर अजीत सिंह तथा विद्यालय का आभार जताते हुए कहा की इस प्रकार के कैंप से हमारी टीम को अधिक सकारात्मक ऊर्जा मिलती है।
कार्यक्रम के दौरान आर.पी.पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य कुँवर अजीत सिंह तथा वाइस प्रिंसिपल विजया सिंह ने हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट देहरादून के समस्त स्टाफ तथा रक्तपुरुष दलजीत सिंह को पुष्पगुछ के साथ मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को सफ़ल बनाने में विद्यालय के अध्यापक भुवनेश्वर बौंठियाल , सोनल डोबरियाल ,अनीता बडोला, मेघा अग्रवाल ,अदिति रावत ,सोम्य , लक्की केष्टवाल,निधि, शैलेन्द्र रावत, हिमांशु बिष्ट , सुशील रावत, मुकेश रावत, सुभाष खाली, विकास गोयल ,विक्रांत सिंह ,अमित शर्मा सहित स्कूली बच्चों एवं अन्य स्कूल स्टाफ ने विशेष योगदान दिया।