संदीप बिष्ट
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार पदमपुर स्थित श्री गुरु राम राय पैरामेडिकल कॉलेज कोटद्वार में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। श्रीमहंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून के सहयोग से गुरुवार 21 सितंबर को आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ आधारशिला रक्तदान समूह के प्रमुख “रक्तपुरुष “दलजीत सिंह तथा समाज सेवी गोविन्द डंडरियाल तथा श्री गुरु राम राय पैरामेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गिरीश उनियाल द्वारा किया गया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 112 लोगों ने रक्तदान के लिए नामांकन करवाया जिसमे 73 रक्तदानी रक्तदान करने में सफल हुए। शिविर में 21 रक्तदानियों का प्रथम बार रक्तदान करना तथा कॉलेज के प्राचार्य डॉ.गिरीश उनियाल का जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान करना अहम रहा। प्राचार्य डॉ. गिरीश उनियाल ने रक्तदानियों का ह्रदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा की रक्तदान की एक बूँद किसी की जान बचा सकती है इसलिए रक्तदान से बड़ा दान कुछ भी नहीं है। कहा की इसलिए डेंगू के बढ़ते प्रकोप एवं अस्पतालों में रक्त तथा प्लेटलेट्स की भारी कमी को देखते हुए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
श्रीमहंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून से डॉ. ऋतु यादव के मार्गदर्शन में कोऑर्डिनेटर अमित ,मोहित ,राजेश आदि ने रक्तदान शिविर में महत्पूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के सफल बनाने में शिविर के रक्तदानी प्रणव राज बमराड़ा ,कुनाल विजल्वान, अनुपमा शर्मा ,कल्पना , अनसूया , मिनाक्षी थपलियाल , हिमांशु द्विवेदी , इंदु ध्यानी , डबल सिंह , सोनल , रेनू , मेघा , स्वाति , अभिषेक , आशीष तथा कॉलेज स्टॉफ ऋतु उनियाल , ओशिन जोशी , शिवी शर्मा , सुधीर, पूनम , नीरज , अंकित तथा कीर्ति ने सहयोग किया।