संदीप बिष्ट
कोटद्वार। लायंस क्लब डायनामिक द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 55 रक्तदानियों ने रक्तदान किया। हिमालयन हॉस्पिटल, देहरादून के सहयोग से नगर निगम कोटद्वार के आर बी केयर सेंटर में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 65 रक्तदानी रक्तदान करने पहुँचे जिसमे 10 लोग रक्तदान करने में असफल रहे और 55 लोगों ने सफलता पूर्वक रक्तदान किया।
हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट देहरादून से जन संपर्क अधिकारी के.सी.जोशी, डॉ.अनम महविश , डॉ.मोहमद जैद, मनोज माइश,आशीष लखेड़ा,आदित्यवीर सहरावत,प्रवीण कुमार आदि ने रक्तदान शिविर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
लायंस क्लब डायनामिक के सचिव डॉ.अनिल मोहन ने कहा की क्लब जनहित में लगातार ऐसे कैंप का आयोजन करता रहेगा। वहीं क्लब अध्यक्ष मुकेश बत्रा ने कहा की रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। कहा की एक व्यक्ति के रक्तदान से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है इसलिए हमें युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक करना होगा। .
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए आधारशिला रक्तदान समूह संचालक एवं समाजसेवी रक्तपुरुष दलजीत सिंह तथा वरिष्ठ समाज सेवी गिरिराज सिंह रावत ,प्रदीप बड़ोला, तथा कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति के सदस्य बबलू नेगी कड़क पहाड़ी ने विशेष सहयोग दिया। इस अवसर पर लायंस क्लब डायनामिक के सदस्य सौरभ शर्मा, पूर्व क्लब अध्यक्ष विवेक अग्रवाल, अश्वनी भाटिया, बीरेंद्र रावत , प्रवेंद्र सिंह गुसाईं, विपिन अग्रवाल तथा मेडिकल चेयरमैन अजय भाटिया ने मुख्य भूमिका निभाई।
भैरव अष्टमी के उपलक्ष में जूना अखाड़ा भैरव मंदिर हरिद्वार में होगा श्री आंनद भैरव जी महाराज का रूद्राभिषेक,,,
श्री पंचदस नाम जूना भैरव अखाड़ा अखाड़ा हरिद्वार मायापुरी के अंतर्गत स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री आनंद भैरव मंदिर के मध्य आज 23 नवंबर 2024 को श्री काल भैरव अष्टमी…