526 मरीजों ने उठाया श्री गुरु राम राय पैरामेडिकल कॉलेज द्वारा आयोजित फ्री मेडिकल कैंप का लाभ

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। श्री गुरु राम राय पैरामेडिकल कॉलेज पदमपुर कोटद्वार द्वारा श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के सहयोग से फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में लगभग 526 मरीजों ने पंजीकरण करवाया तथा जिसमे ब्लड शुगर,बीपी,ईसीजी ,थायराइड,लीवर ,किडनी, लिपिड प्रोफाइल आदि की फ्री जाँच के साथ निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। मरीजों को फ्री जाँच के साथ डॉक्टरों ने हैल्थी टिप्स देते हुए कहा की लोगों को दवाइयों से ज्यादा हेल्थ एजुकेशन की जरूरत है। यदि लोग रेगुलर एक्साइज , बैलेंस डाइट, मेडिटेशन आदि करें तो कई लोगों को तो दवाइयों की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।


श्री महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून आई डॉक्टरों की टीम से फिजिशियन डॉ.प्रांजल जोशी, डॉ. राहुल जिंदल ,आर्थोपेडिक डॉ.विकास थलेड़ी , स्त्री रोग डॉ. फिरोज महक , बाल रोग डॉ. प्रीति मान ,सर्जरी डॉ. पुष्किन पोखरियाल , नेत्र डॉ. प्रकृति पोखरियाल ,ई. इन.टी डॉ.कपिल गोहोकर ,चर्म रोग डॉ. दीपक चौधरी, डेंटिस्ट डॉक्टर हर्षिता शर्मा आदि ने कैंप में योगदान दिया। इस अवसर पर श्री गुरु राम राय मेडिकल कॉलेज कोटद्वार के प्राचार्य डॉ गिरीश उनियाल ने क्षेत्रीय लोगों के ओर से श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के संस्थापक श्रद्धेय महंत देवेंद्र दास का हार्दिक आभार प्रकट किया। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में प्रणव बमराड़ा , हिमांशु द्विवेदी, उमाकांत नैनवाल , ओसिन जोशी, शिवी शर्मा , ऋतु उनियाल ,आशीष , सुधीर , पूनम आदि मौजूद रहे।

  • Related Posts

    सिंथेटिक ट्रैक अब बन गया है स्मार्ट ट्रैकः रेखा आर्या

    महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में स्थित सिंथेटिक ट्रैक अब स्मार्ट ट्रैक बन गया है। गुरुवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने  ट्रैक का निरीक्षण किया। खेल मंत्री ने बताया कि…

    दीवार गिरने से महिला मलबे में दबी, लोगों ने मिट्टी हटाकर निकाला बाहर; मची चीख पुकार

    नैनीताल। भीमताल के गोरखपुर चौराहे में बृहस्पतिवार की शाम एक निर्माणधीन दीवार के गिरने से एक महिला मजदूर घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने मिट्टी और दीवार को हटाकर महिला…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *