श्रीनगर गढ़वाल। भारत द्वारा जी-20 समूह की अध्यक्षता के गौरवपूर्ण अवसर के उपलक्ष्य में गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा जनभागीदारी के अन्तर्गत रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें स्कूलों, कॉलेजों एवं विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोगों की 52 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि तहसीलदार हरीश जोशी, विशिष्ट अतिथि प्रो. पीएस राणा व गिरीश पैन्यूली ने किया।
गढ़वाल विवि के चौरास परिसर स्थित खेल मैदान में कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल के निर्देशन में आयोजित रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में स्कूल स्तर पर बालक वर्ग में केंद्रीय विद्यालय की टीम विजेता व गुरुरामराय इंटर कॉलेज की टीम उपविजेता रही। बालिका वर्ग में रेनबो पब्लिक स्कूल की टीम विजेता तथा शेमफोर्ड पब्लिक स्कूल की टीम उपविजेता रही।
कॉलेज स्तर पर बालक व बालिका वर्ग में एचएनबीजीयू श्रीनगर विजेता व एसपी मैमोरियल बीएड कॉलेज की टीम उप विजेता रही। ओपन वर्ग में एसएसबी श्रीनगर की टीम विजेता तथा गढ़वाल विवि की शिक्षणेत्तर एसोसिएशन की टीम उप विजेता रही।
जबकि महिला वर्गमें मैंदोली गांव की टीम विजेता तथा जय परशुराम फरासु की टीम उपविजेता रही। समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.महावीर सिंह नेगी, एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंटे रवि कुमार ने सभी विजेता व उपविजेता टीमों को सम्मानित किया।