संदीप बिष्ट
कोटद्वार नगर निगम के शिवालिक नगर स्थित ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल में बेस हॉस्पिटल के सहयोग से विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्य /संस्थापिका स्वर्गीय मुन्नी देवी रावत की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर प्रथम स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भुवन मोहन गुसाईं पूर्व प्रधानाचार्य ,अति विशिष्ट अतिथि प्रवेंद्र रावत पार्षद, चंद्रशेखर सचिव प्राइवेट स्कूल वेलफेयर सोसाइटी , रक्तपुरुष दलजीत सिंह संचालक आधारशिला रक्तदान समूह , डॉ.स्वाति ध्यानी एमडी पैथोलॉजी विभाग ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय के एम डी अभय सिंह रावत ने जानकारी दी कीशिविर में 92 लोगो ने स्वैच्छिक रक्तदान के लिए पंजीकरण किया जिसमें से 51 रक्तदानी रक्तदान करने में सफल हुए।
वहीँ विद्यालय के प्रबंधक अजय पाल सिंह रावत ने सभी रक्तदाताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा की विद्यालय में रक्त शिविर का आयोजन प्रति वर्ष किया जायेगा। कार्यक्रम में बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानचार्य गिरिराज सिंह रावत ,गोविंद डंडरियाल संरक्षक आधारशिला रक्तदान समूह , करुणेश कुकरेती उपाध्यक्ष प्राइवेट स्कूल वेलफेयर सोसाइटी, रेखा गौड़ प्रधानाचार्य ब्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल , एकता रावत प्रधानाचार्य स्कॉलर एकेडमी ,नूतन बिष्ट प्रधानाचार्य डैफोडिल पब्लिक स्कूल, शिव सिंह नेगी प्रधानाचार्य जय भारती पब्लिक स्कूल, रजत नेगी प्रबंधक विद्या निकेतन ,जयराम सिंह रावत ,विद्यालय की प्रधानाचार्य शिवानी नेगी सहित विद्यालय के अध्यापकों एवं छात्र छात्राओं ने सहयोग किया।