राठ महाविद्यालय पैठाणी पौड़ी गढ़वाल के छात्र छात्राओं को मिले आनलाईन प्रमाण पत्र
पैठाणी । शासन और उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुपालन में आज 26 जून को राठ महाविद्यालय पैठाणी में लगभग 500 छात्रा/छात्राओं ने नशे से दूर रहने के लिए ई शपथ ली, जिसके लिए छात्र/छात्राओं को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ओर तत्काल आनलाइन cirtificate प्राप्त हुए। इससे पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्य डा0जितेंद्र कुमार नेगी की ओर से महाविद्यालय के तीनों विभागों को कार्यालय आदेश जारी किया गया था जिसमें में स्पष्ट रूप से सभी छात्र/छात्राओं को उक्त शासनादेश को तामील करने के लिए निर्देशित किया गया था, यही कारण है की ग्रीष्मवकाश होने के बावजूद करीब 500 से अधिक छात्र/छात्राओं ने नशे के विरोध में आनलाइन प्रमाण पत्र प्राप्त कर नशे से दूर रहने का संकल्प दोहराया । महाविद्यालय के
एंटी ड्रग सेल के नोडल अधिकारी डा0 देव कृष्ण ने बताया कि लगभग 1000 से अधिक युवा छात्र पहले ही नशे के खिलाफ संकल्प पत्र भर चुके हैं । जिसमे उन्होंने नशे के खिलाफ वातावरण तैयार करने की प्रतिज्ञा ली है। समय/समय पर महाविद्यालय में नशे खिलाफ अनेक जागरूकता कार्यक्रमों में भी युवाओं द्वारा नशे के खिलाफ कई सफल आयोजन किए हैं।