बाल भारती सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में आयोजित रक्त शिविर में 50 रक्तवीरों ने किया रक्तदान

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। कण्व नगरी कोटद्वार के मोटाढाक स्थित बाल भारती सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में विमला कुन्दन सेवाग्राम, आधारशिला रक्त समूह एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की गढ़वाल ईकाई के संयुक्त तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
परिवर्तन चेरिटेबल ब्लड सेंटर ऋषिकेश के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में 50 रक्तदाताओं ने मानव सेवाभाव से दूसरों को नया जीवन उपहार में देने के लिए रक्तदान किया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर मरणोपरांत देहदानी चन्द्रकला रावत एवं नेत्र दानी स्वर्गीय कुणाल रावत के “जीते – जीते जी रक्तदान-जाते-जाते अंगदान” को समर्पित करते हुए आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ स्वर्गीय कुणाल रावत की धर्मपत्नी हिमानी रावत ने अपने पति को रक्तांजलि देते हुए किया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में कई युवाओं से लेकर रक्तवीरों ने पहली बार रक्तदान किया जिसमें मातृशक्ति ने भी अहम भूमिका निभाई। बाल भारती सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल मोटाढ़ाक के प्रधानाचार्य गिरिराज सिंह रावत व आधारशिला फाउण्डेशन के संरक्षक रक्तपुरूष दलजीत सिंह के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। रक्तदान के 78 लोगों ने पंजीकरण करवाया जिसमे 50 रक्तवीर रक्तदान करने में सफल हुए। वहीं मैक्स हॉस्पिटल देहरादून के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों का ब्लड प्रेशर, शुगर टेस्ट एवं ईसीजी जांच करते हुए रोगों के इलाज हेतु चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। ट्रस्ट के संरक्षक एवं बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य गिरिराज सिंह रावत ने शिविर को सफल बनाने के लिए विबग्योर कम्पनी के रक्तदानियों, पतंजलि योग समिति, आधारशिला रक्त समूह, कड़क पहाड़ी खेल समिति व समाज सेविका प्रणिता कण्डवाल,शंकर बहादुर , ग्रीन आर्मी देवभूमि के अध्यक्ष शिवम नेगी तथा बाल भारती स्कूल के सभी स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया। रक्तदान के क्षेत्र में विशेष भूमिका निभाने हेतु परिवर्तन चैरिटेबल ब्लड सेंटर के जन संपर्क अधिकारी अमन रंधावा ने प्रधानाचार्य गिरिराज सिंह रावत व रक्तपुरूष दलजीत सिंह को अपनी संस्था की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं सभी स्वयंसेवकों को उनकी सेवाभाव हेतु मैडल देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *