लायंस क्लब डिग्निटी कोटद्वार द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में हुआ 49 यूनिट रक्तदान

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। लायंस क्लब कोटद्वार डिग्निटी एवं पुलकित मैमोरियल हॉस्पिटल बिजनौर के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय इण्टर कालेज कोटद्वार में रक्त दान शिविर का अयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश रावत और क्लब अध्यक्ष रोहित बत्ता द्वारा किया गया।
क्लब अध्यक्ष रोहित बत्ता ने कहा कि एक यूनिट रक्त चार व्यक्तियों के जीवन की रक्षा करता है। हमे नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए तथा दूसरों के जीवन को बचाने के लिए रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलानी चाहिए । रक्तदान शिविर में क्लब के सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। रक्त दान शिविर में 60 लोगो ने पंजीकरण करवाया जिसमें 49 रक्तदानियों ने रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर में रक्तदानियों को पुलकित मैमोरियल हॉस्पिटल और लायंस क्लब कोटद्वार डिग्निटी द्वारा प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीँ रक्तदान शिविर में सहयोग कर रहे क्लब के सदस्यों राजीव मैनी, प्रोजेक्ट संयोजक हितेश गोयल, सचिव प्रशांत रस्तोगी, क्लब अध्यक्ष रोहित बत्ता, कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, मनीष लूथरा, हुकम सिंह नेगी, मनु गर्ग, मुकेश चेतानी, आशीष अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, अवधेश चमोली द्वारा रक्त दान किया गया। लायंस क्लब डिग्निटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में पुलकित मैमोरियल हॉस्पिटल बिजनौर की ओर से प्रबंधक विपिन शर्मा ,डॉ. मोहित, मंगू सिंह, महेश, वन्दना, आरती, केशव , शालनी आदि ने महत्पूर्ण योगदान दिया तथा क्लब की ओर डॉ. एस के खट्टर, राजेश फूल, राजेश बत्रा, अमित जैन, बृजेश, अरविन्द बंसल, डॉ. राज विज आदि ने रक्तदान शिविर में सहयोग किया।

  • Rekha Negi

    Related Posts

    भैरव अष्टमी के उपलक्ष में जूना अखाड़ा भैरव मंदिर हरिद्वार में होगा श्री आंनद भैरव जी महाराज का रूद्राभिषेक,,,

    श्री पंचदस नाम जूना भैरव अखाड़ा अखाड़ा हरिद्वार मायापुरी के अंतर्गत स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री आनंद भैरव मंदिर के मध्य आज 23 नवंबर 2024 को श्री काल भैरव अष्टमी…

    हंटर हाउस पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ वन्यजीव संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण : जिलाधिकारी

    जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने  जिला मुख्यालय पौड़ी के निकट नवनिर्मित हंटर हाउस का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने पर्यटन, वन, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ प्रसिद्ध शिकारी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *