संदीप बिष्ट
नजीबाबाद। धन धन बाबा बुड्डा साहिब जी महाराज गुरुद्वारा साहिब ग्राम लालवाला की बरसी के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। धन धन बाबा बुड्डा साहिब बरसी के अवसर पर 16 सितम्बर से 1 ऑक्टूबर तक गुरु का अटूट लंगर अवं शबद कीर्तन , गुरुवाणी पाठ से सांगतो को निहाल किया जाता है। ग्राम लालवाला यू.पी में धन धन बाबा बुड्डा साहिब जी महाराज गुरुद्वारा साहिब एवं हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट देहरादून के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 75 लोगों ने रक्तदान किये लिए पंजीकरण करवाया जिसमे 43 रक्तदानी रक्तदान करने में सफल हुए। रक्तपुरुष दलजीत सिंह ने कहा की क्षेत्र में आयोजित प्रथम स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के दृष्टीगत शिविर को सफल कहा जा सकता है। गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार धर्मेंद्र सिंह ने हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट की मेडिकल टीम और लालवाला के सभी रक्तदाताओं व सहयोगियो का हार्दिक आभार किया। वहीँ आयोजित रक्तदान शिविर में हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट के ब्लड बैंक के जन संपर्क अधिकारी के. सी जोशी ने जानकारी दी की अस्पताल लगभग प्रतिदिन रक्तदान शिविर के माध्यम से ब्लड बैंक में रक्त की कमी को पूरा करनें का जी-तोड़ प्रयास कर रहे हैं। परन्तु माँग की अपेक्षा अभी भी रक्त का अभाव बना हुआ है। जिसमे वर्तमान में विशेषकर डेंगू पेशेंट को प्लेटलेट्स की आवश्यकता पूर्ति में भी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।के. सी जोशी ने रक्त की अलख जगाने एवं रक्त की पूर्ति के लिए रक्तपुरुष दलजीत सिंह का आभार व्यक्त किया।
Leave a Reply