- हंस फाउंडेशन के निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर में प्रत्येक दिन उमड़ी भीड़
- तीसरे और अंतिम दिन कुल 1253 मरीजों ने उठाया शिविर का लाभ
संदीप बिष्ट
कोटद्वार। कण्व नगरी कोटद्वार के देवी रोड़ स्थित हंस क्लिनिक में हंस फाउंडेशन हॉस्पिटल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन 27 जुलाई से 29 जुलाई किया गया। आयोजित निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर में प्रत्येक दिन लोगों की भीड़ बढ़ती रही।
यहाँ तक की शिविर के अंतिम दिन भारी वर्षा के बावजूद भीड़ ने काम होने का नाम नहीं लिया। जिसमे 1253 मरीजों ने क्लीनिक में पहुंचकर आंखों की विभिन्न बीमारियों का स्पेशलिस्ट चिकित्सकों से जाँच कराकर परामर्श लिया। हंस क्लिनिक में आयोजित निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. नितिन मुकेश और डॉ. रवि स्वरूप द्वारा सभी मरीजों की आंखों की जांच कर 742 मरीजों को मोतियाबिंद पाने पर सर्जरी के लिए चयनित किया गया।
जिसका द हंस फाउंडेशन जनरल हॉस्पिटल द्वारा का दूरबीन विधि से ऑपरेशन किया जाएगा। इसके अलावा नेत्र जांच कर 958 मरीजों को निःशुल्क चश्में, दवाइयां और खून की जांचें भी की गई। बता दें की तीन दिवसीय निःशुल्क नेत्र शिविर में कुल 3246 लोगों ने लाभ उठाया। इस अवसर पर द हंस फाउंडेशन जनरल हॉस्पिटल के मीडिया प्रभारी मनीष बिष्ट ने जानकारी दी की निःशुल्क शिविर के पश्चात हंस क्लिनिक कोटद्वार नियमित नेत्र जांचे करता रहेगा और सुव्यवस्थित तरीके से संचालित होता रहेगा।