निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का 3000 लोगों ने उठाया लाभ

संदीप बिष्ट।
कोटद्वार। उत्तराखंड विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण के प्रयासों और यथार्थ हॉस्पिटल, नोएडा के जुनून चैरिटेबल सोसाइटी के सहयोग से दूसरे विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। श्री गुरु रामराय पब्लिक स्कूल, पदमपुर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का लाभ 3000 से अधिक लोगों ने उठाया। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष द्वारा विधिवत रूप से किया गया| इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने शिविर में लगे परीक्षण स्टालों का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य परीक्षण करा रहे लोगों की कुशलक्षेम भी पूछी|
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा से 32 से अधिक डॉक्टरों एवं 70 से अधिक मेडिकल स्टाफ ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा शिविर में नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। शिविर में यथार्थ हॉस्पिटल के ओर से एनसीडी-एण्ड टीबी स्क्रिनिंग, गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण, परिवार कल्याण परामर्श, टीकाकरण, नेत्र परीक्षण, डेंटल चेकअप, ब्लड जांच, ड्रग डिस्ट्रिब्यूशन काउंटर, स्कीन संबंधी बीमारी, मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण के स्टॉल लगाए गए थे। भीषण गर्मी के बावजूद सुबह 8:00 बजे से ही प्रत्येक विशेषज्ञ डॉक्टर के पास लोगों का तांता लगा रहा |


शिविर के समापन पर विधानसभा अध्यक्ष ने डॉ० जी०सी० बैष्णव, डॉ०सुधीर शर्मा, डॉ०विनोद कुमार, डॉ०पुनीत गुप्ता, डॉ० फेजल, डॉ० प्रार्थना, डॉ०पूनम जदली, डॉ०आलोक गुप्ता, डॉ० अमित चौधरी, डॉ० संजय यादव, डॉ० मालिनी, डॉ० पंकज मल्होत्रा, डॉ० संदीप नागर, , डॉ० संदीप त्रिपाठी, डॉ० संदीप नागर, डॉ० श्रुति डॉ० लोकेश, डॉ० मनीषा गुप्ता, डॉ एच एस धानु, डॉ परहलाद चावला, डॉ रोहितास शर्मा सहित अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों को प्रशस्ति पत्र एवं बाबा सिद्धबली का प्रतीक चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया|
इस अवसर पर राजगौरव नौटियाल , हिमांशु , डबल सिंह, रोशन सिंह, कुलदीप चौधरी,अमित भारद्वाज, मनोज कुंडलियां,नीरू बाला खंतवाल,नीना बैंजवाल, सौरभ नौडीयाल, पंकज भाटिया,अनिल बहुगुणा, हरी सिंह पुंडीर,प्रकाश बलोदी,लगन आदि मौजूद रहे।

  • Related Posts

    next kumbh प्रयागराज के बाद अब अगला कुम्भ अब इस जगह लेगगा तैयारी शुरू

    next kumbh  प्रयागराज महाकुंभ मेला शुरु हो चुका है और इसमें करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। कुंभ मेला हिंदू धर्म का सबसे बड़ा और सबसे पवित्र मेला…

    honored with Khel Ratna चार खिलाड़ियों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने खेल रत्न से किया सम्मानित

    नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक में दो ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की महिला निशानेबाज मनु भाकर और विश्व शतरंज चौंपियनशिप के विजेता भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सहित चार खिलाडिय़ों को…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *