संदीप बिष्ट
कोटद्वार। स्वामी विवेकानंद की प्रेरणा से भाबर युवा क्लब द्वारा नगर निगम कोटद्वार स्थित दुर्गापुरी के निजी वेडिंग पॉइंट में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल तथा कृषि मंडी समिति अध्यक्ष सुमन कोटनाला ने किया। समाज सेवी गौरव जोशी ने कहा की सावन के सोमवार के उपवास के बावजूद दुर्गापुरी क्षेत्र की मातृशक्ति एवं युवाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। बेस अस्पताल से डॉ. स्वाति ध्यानी के नेतृत्व में एलटी अनिल ,अजीत ,दानिश, आरती बिष्ट ,आशीष तथा भूपेंद्र ने रक्त की यूनिट एकत्र की। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए वरिष्ठ समाजसेवी एवं बालभारती पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य गिरीराज सिंह रावत , रक्तपुरष दलजीत सिंह , सिमरन बिष्ट, विकास नेगी, प्रियांक सुंदरियाल ,पंकज कुकरेती ,शुभम कंडवाल ,वीना नेगी, गौरव आनंद तिवाड़ी ,हर्ष मणि नैनवाल ,विनय ,पूर्व महामंत्री भाजपा गौरव जोशी, आयुष त्रिपाठी आदि ने सहयोग प्रदान किया।
भैरव अष्टमी के उपलक्ष में जूना अखाड़ा भैरव मंदिर हरिद्वार में होगा श्री आंनद भैरव जी महाराज का रूद्राभिषेक,,,
श्री पंचदस नाम जूना भैरव अखाड़ा अखाड़ा हरिद्वार मायापुरी के अंतर्गत स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री आनंद भैरव मंदिर के मध्य आज 23 नवंबर 2024 को श्री काल भैरव अष्टमी…