दर्दनाक : मां ने गेंहू की टंकी से निकालीं जहरीली गोलियां, 3 बेटियों को खिलाकर खुद खाईं, तीन की मौत एक गंभीर

सहारनपुर । गंगोह थाना क्षेत्र के मोहल्ला टाकान में गृह क्लेश के चलते एक विवाहिता ने अपनी तीन बेटियों को जहरीला पदार्थ खिलाकर खुद भी जहर खा लिया। जिला अस्पताल में मां और दो बेटियों की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि तीसरी बेटी की हालत भी गंभीर बनी हुई है।

मोहल्ला टाकान निवासी संजू ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। उसका विवाह पांच वर्ष पूर्व गांव ठोल्ला फतेहपुर निवासी ममता से हुआ था। जिसके बाद ममता के तीन बेटियां हुई। मोहल्लेवासियों के अनुसार पति पत्नी में अक्सर गृह क्लेश रहा करता था।

मां ने गेंहू की टंकी से निकालीं जहरीली गोलियां : घरेलू क्लह के चलते तीन बेटियों के साथ मां ने खाया जहर

मां ने गेंहू की टंकी से निकालीं जहरीली गोलियां बुधवार को भी किसी बात को लेकर उनमें कहासुनी हुई। इसके बाद संजू ई रिक्शा लेकर काम पर चला गया और उसका छोटा भाई काका भी मजदूरी पर चला गया। इसके बाद ममता ने घर में रही गेहूं की टंकी को पलटकर उसमें रखी जहरीली दवाई निकाल ली और अपनी तीनो बेटियों आरसी (4) सोना (2.5) और आरू (1.5) को खिलाने के बाद खुद भी खा ली।

यह भी पढ़े: तरंगम महोत्सव 2023 में “एक रुका हुआ फैसला” ने मारी बजी

कुछ देर बाद संजू वापस आया तो चारों की हालत देख उसके होश उड गए। मां ने गेंहू की टंकी से निकालीं जहरीली गोलियां उन्हे तुरंत सीएचसी ले जाया गया। वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने आरसी को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर हालत के चलते ममता, आरू और सोना को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां उपचार के दौरान ममता और आरू की भी मौत हो गई। पुलिस ने तीनो के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मां ने गेंहू की टंकी से निकालीं जहरीली गोलियां
मां ने गेंहू की टंकी से निकालीं जहरीली गोलियां
  • Related Posts

    ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने ब्राह्मण इतिहास एवं गोत्रावली पत्रिका के स्वतंत्रता सेनानी विशेषांक का किया विमोचन

    संदीप बिष्ट सहारनपुर। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने सहारनपुर स्थित भारतीय ब्राह्मण महासंघ भारत सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित ब्राह्मण इतिहास एवं गोत्रावली पत्रिका के स्वतंत्रता सेनानी विशेषांक पत्रिका…

    साथ जियेगे साथ मरेंगे साथ जलेंगे

    नजीबाबाद। कभी कभी किताबी बातें और फिल्मी गीत ऐसे कुछ लिख जाते हैं जों समय सच कर दिखा देता है वहीं एक गाना जिसमें साथ जिएंगे साथ मरेंगे होंगे ना…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *