कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार के भाबर मिलन चौक स्थित हिमालयन विद्या निकेतन ने विद्यालय का वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया ।
विद्यालय के वार्षिकोत्सव का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष कोटद्वार वीरेन्द्र रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक संगीता डबराल ने विद्यालय की वार्षिक प्रोग्रेस रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसी बीच बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति गुलाबी सरारा, श्री गणेश देव, है मधु, मेरी पहाड़न,हाई ककड़ी झील मा, टुकुर-टुकुर देख, लूँगी डांस, श्याम रंग बुमरो, इतवार का टेलिफोन, राम आएंगे, केसरिया बालम,शिव शिव शंकर, नाचों नाचो की प्रस्तुति देकर दर्शको को झूमने को मजबूर कर दिया।
मंच संचालन रीना शर्मा, प्रियांशु भट्ट ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शेखर सती, उमेश रावत ज़िला महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा, निवर्तमान पार्षद मनीष भट्ट, हरीश केस्टवाल, शालनी भट्ट,स्वाति,सुनीता,ज्योति, अंकिता, आशा, अंजली, अनुराधा, लक्ष्मी, रत्ना ,अभिभावक संघ की अध्यक्ष संगीता राणा, उपाध्यक्ष नीलम देवी, कोषाध्यक्ष पूजा देवी आदि मौजूद रहे।
भैरव अष्टमी के उपलक्ष में जूना अखाड़ा भैरव मंदिर हरिद्वार में होगा श्री आंनद भैरव जी महाराज का रूद्राभिषेक,,,
श्री पंचदस नाम जूना भैरव अखाड़ा अखाड़ा हरिद्वार मायापुरी के अंतर्गत स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री आनंद भैरव मंदिर के मध्य आज 23 नवंबर 2024 को श्री काल भैरव अष्टमी…