कोटद्वार। लैन्सडौन तहसील क्षेत्र के अंतर्गत एक आल्टो कार के खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा गुमखाल – देवडाली मार्ग पर हुआ। पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने चारों शवों को काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर गहरी खाई से निकाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार देर सायं लैन्सडौन क्षेत्र की कौड़िया पट्टी के अंतर्गत ग्राम देवडाली के निकट रात्रि लगभग 8 बजे एक ऑल्टो 800 कार संख्या यू.के.17- 7273 के दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में वाहन में सवार चारों व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ व लैंसडौन पुलिस ने मृतकों के शवों को रेस्क्यू कर खाई से निकाला।
पुलिस के अनुसार मृतकों की शिनाख्त चन्द्रमोहन सिंह (62वर्ष) पुत्र गंगा सिंह, दिनेश सिंह (63 वर्ष) पुत्र विशन सिंह, अतुल बिष्ट (40वर्ष) पुत्र चंद्रमोहन व कमल बिष्ट (45 वर्ष) पुत्र कन्हैया सिंह निवासी देवडाली लैन्सडौन के रूप में हुई।
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी डॉ, आशीष चौहान घटनास्थल पर पहुंचकर दुघर्टना का जायजा लिया व उपजिलाधिकारी लैंसडौन को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।