अंतरराज्यीय जेबकतरों के दुस्साहस का नैनीताल पुलिस ने किया भंडाफोड़

*SSP NAINITAL के कड़े ऐक्शन में अपराधी सलाखों के पीछे*

दि0 12/05/2024 को *वादी मुकेश कुमार सक्सेना* पिता का नाम मुन्ना लाल पता आदर्शनगर तल्ली बमौरी हल्द्वानी द्वारा पुलिस को सूचित किया कि *मुरादाबाद से हल्द्वानी बस* में आते समय *कालूशाही मन्दिर के पास बस से उतरते समय किसी अज्ञात चोर ने उसकी जेब काटकर पर्स चोरी* कर लिया है इस संबंध में थाना हल्द्वानी पर एफआईआर न0 206/204 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया।
हल्द्वानी क्षेत्र में हो रही *पॉकेट मारी की घटना के खुलासे हेतु श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा गम्भीरता से संज्ञान* लेते हुए श्री प्रकाश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व श्री नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में व श्री उमेश कुमार मलिक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में *चोरी की घटनाओं के खुलासे व बरामदगी हेतु पुलिस टीम का गठन* किया गया।

*पॉकेटमारी की घटना के संबंध में गठित टीमों द्वारा घटनास्थल के आस–पास CCTV कैमरों का अवलोकन* करते हुए व पतारसी–सुरागरसी की गयी एवं *संदिग्ध हुलियों की तलाश* में मामूर पुलिस टीम द्वारा *दि0 12/05/2024 को चार अन्तर्राज्यीय पॉकेटमार को एफटीआई बाईपास के पास से गिरफ्तार* किया गया है एवं अभियुक्तगणों के *कब्जे से वादी का चोरी किया गया पर्स , 8000/- रू0 व पर्स में रखे वादी के आधार कार्ड, पैन कार्ड बरामद* किया गया है।

*अभियुक्तगणों की कार्यशैली-*
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ मे यह तथ्य प्रकाश में आया है कि उनके द्वारा *पूर्व में मेरठ मुज्जफरनगर के आस- पास बसों में व भीड-भाड़ वाले स्थानों पर पॉकेटमारी की घटनाओं को अन्जाम* दिया जाता था, इसके बाद उत्तराखण्ड का रूख किया गया *अभियुक्तगण घटना से पूर्व रूद्रपुर आदि क्षेत्र में रूकते* हैं तथा *वहाँ से पहाड को आने वाली बसों में यात्री बनकर अलग- अलग सीटों पर बैठ जाते* हैं इसके बाद *बस में किसी य़ात्री को चिन्हित कर यात्री के बस से उतरने पर चारों अभियुक्त उसके आगे पीछे खड़े होकर उसको उलझा देते* हैं इस दौरान *गिरोह का मुखिया अरशद पुत्र जमील अहमद यात्री की जेब से पर्स पार* कर लेता है और उ*सके बाद जेब कतरी से मिले रूपयों का आपस में बंटवारा* कर लेते हैं।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
*1- अरशद* पुत्र जमील अहमद निवासी मोहल्ला कल्याण सिंह निवासी अटौडा रोड थाना मवाना मेरठ उ0प्र0
*2- फैजल अहमद* पुत्र मुन्ना निवासी साउथ खालापार निकट मदीना मस्जिद दरोगा कोठी थाना खालापार मुजफ्फरनगर उ0प्र0
*3-अरशद* पुत्र बाबू निवासी मोहल्ला कल्याण सिंह अटौडा रोड थाना मवाना मेरठ उ0प्र
*4- शकील* पुत्र रहीस अहमद निवासी मुमताज नगर गुलईस्ता गार्डन गली नं05 थाना लीसाड़ी गेट जिला मेरठ उ0प्र0

*बरामदगी –*

1- अरशद पुत्र जमील अहमद के कब्जे से मुकदमा वादी का पर्स, 4000/- रू0 व आधार कार्ड आदि
2- फैजल अहमद पुत्र मुन्ना के कब्जे से 1500/- रू0
3- अरशद पुत्र बाबू के कब्जे से 1500/- रू0
4- शकील पुत्र रहीस अहमद के कब्जे से 1000/- रू0

*गिरफ्तारी टीम –*
1- उ0नि0 दिनेश जोशी चौकी प्रभारी मंगलपडाव
2-उ0नि0 विजय पाल चौकी भोटिया पडाव विवेचक
3- कानि0 भूपाल सिंह चौकी मंगल पडाव
4-कानि0 संतोष बिष्ट चौकी मंगल पडाव

  • Related Posts

    काफिला रोक, सेना के जवानों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री धामी

    आरएसएस मुख्यालय से लौटते समय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गढ़ीकैंट देहरादून में काफिला रुकवाया। इस दौरान मुख्यमंत्री, गढ़ीकैंट परिसर की सुरक्षा में तैनात सैनिकों के बीच पहुंचे, उन्होंने…

    cm holi milan karyakram सीएम आवास में उत्तराखंड की सांस्कृतिक समृद्धि और एकता के हुए दर्शन, होली मिलन कार्यक्रम में जुटे प्रदेश भर के लोक कलाकार

    cm holi milan karyakram सीएम आवास में उत्तराखंड की सांस्कृतिक समृद्धि और एकता के हुए दर्शन, होली मिलन कार्यक्रम में जुटे प्रदेश भर के लोक कलाकार – KALAM KI PAHAL

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *